जब एक ही Socks को गर्मियों में बार-बार पहना जाता है तो सॉक्स बदबू करने लगते हैं। अक्सर जब एक ही सॉक्स को जूते के साथ बार बार पहना जाता है तो मोजे के बदबू करने की प्रक्रिया एक या दो बार पहनने के बाद शुरू हो जाती है। ऐसा लगभग लगभग सबके साथ होता है परंतु साइंस में इसे एक बीमारी का नाम दिया गया है जिसे ब्रोमोडोसिस कहते हैं।

हमारे शरीर में बहुत सारे डेड स्कीन सेल्स होते हैं परंतु यह डेड स्किन सेल्स पैरों में सबसे ज्यादा पाए जाते हो और जाहिर सी बात है, जिसमे बैक्टीरिया की उपस्थिति होती है। जैसे ही डेड स्किन सेल्स और पसीने मिलते हैं तो डेड स्किन सेल्स में उपस्थित बैक्टीरिया और बाहरी बैक्टीरिया पसीने में मिलकर पसीने को दुर्गंधयुक्त बना देते हैं। जिसके कारण पसीना दुर्गंध देता है और जब यही पैरों का पसीना जब सॉक्स में जाता है तो Socks अपने अंदर उसे सोख लेता है और जब वह थोड़ा सूख जाता है तो उसे बदबू के रूप में बाहर निकालने लगता है जिसके कारण Socks से बदबू आने लगता है।

जूता पहनने के बाद मोजे (Socks) से बदबू क्यों आता है?


कभी-कभी ब्रोमोडोसिस नामक बीमारी होने के बाद भी पैरों के socks से बदबू आती है।  रिसर्च के अनुसार इस बीमारी से निकलने वाले पसीने हैं और जब बाहरी बैक्टीरिया के संपर्क में आते हैं तो जो पसीना होता है वह Socks में चला जाता है जिसके कारण सॉक्स बदबू करने लगते हैं।


जूते के Socks से आती है बदबू तो करे ये उपाय -:

जब किसी के सॉक्स (Socks) से बदबू करने लगते हैं तो वह चाहता है कि वह इस समस्या से जल्दी छुटकारा पा जाए परंतु ऐसा नहीं हो पाता है। परंतु हम आगे जानेंगे कि कौन सी प्रक्रिया अपनाकर हम सॉक्स (Socks) के बदबू करने से छुटकारा पा सकते हैं।


● जब भी अपना पैर धोएं तो पैर व उनकी अंगुलियों को अच्छी तरह सूख जाने के बाद ही सॉक्स (Socks) इस्तेमाल करें अन्यथा आप जानते ही हैं नमी में बैक्टीरिया बहुत आसानी से पनपते होते हैं। जिसके कारण सॉक्स (Socks) बदबू कर सकते हैं।

●आप प्रतिदिन मोजे (Socks) बदल-बदल कर पहनने से भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

●अगर संभव हो तो जूते की जगह सैंडल ही पहने, इस कारण ऐसे समस्या से आसानी से बचा जा सकता है।

●आप बदबू को कम करने वाले स्प्रे और पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

●हल्के गुनगुने पानी मे 1 टेबल स्पून लिस्टरीन या सिरका डालकर पैरों को इसमें 15-20 मिनट इसमें भिगोएं। इसके बाद सूती किसी सूती वस्त्र से पैर व अंगुलियों को अच्छी तरह पोंछकर सूखा ले।

●लैवेंडर का तेल बैक्टीरिया को मारने में सक्षम है इसका प्रयोग करने से भी मोजे से आने वाली बदबू से बचा जा सकता है।

●गुनगुने पानी में फिटकरी डालकर, इससे पैरों को धोएं और पैर तथा अंगुलियों को सुख जाने दे, सूख जाने के बाद पैरों पर फिटकरी का पाउडर छिड़क दें जिसके कारण भी मोजे से बदबू नहीं आयेगी।